Sunday, May 3, 2020

दिल्ली में सीआरपीएफ हेडक्वॉर्टर सील, कुल 142 स्टाफर संक्रमित, 20 की रिपोर्ट का इंतजार; 10 अफसर क्वारैंटाइन


सीआरपीएफ में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं। सैनिटाइजेशन के लिए रविवार को दिल्ली स्थित इस अद्धैसैनिक बल का मुख्यालय सील कर दिया गया। इसे तब तक नहीं खोला जाएगा, जब तक पूरी तरह सैनिटाइज्ड न कर दिया जाए। 135 स्टाफर्स पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 20 की रिपोर्ट का इंतजार है। कुल मामले 142 हो गए हैं।

एक ड्राइवर और एक स्टेनोग्राफर पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक, हेडक्वॉर्टर में अटैच एक ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा एडीजी का स्टेनोग्राफर भी संक्रमित पाया गया है। सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित हेडक्वॉर्टर को सैनिटाइजेशन के लिए पूरी तरह अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।

स्पेशल डीजी क्वारैंटाइन

इस पैरामिलिट्री फोर्स के स्पेशल डीजी जावेद अख्तर के अलावा 10 अन्य अधिकारियों को तुरंत क्वारैंटाइन कर दिया गया। इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यानी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जारी है। कुल संक्रमितों की संख्या 142 हो गई है। इनमें वो लोग शामिल नहीं हैं जो स्वस्थ हो चुके हैं। एक सब इंस्पेक्टर की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
Comments